द्वारका | शराब के नशे कारण एक हरा भरा परिवार उजड़ गया| शराबी पति द्वारा मारपीट किए जाने से पत्नी की मौत हो गई| पत्नी की मौत के बाद पति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी| पति-पत्नी की मौत से उनकी तीन संतानें अनाथ हो गईं| यह घटना है देवभूमिक द्वारका जिले की कल्याणपुर तहसील के भोगात गांव की| शराब के आदी 40 वर्षीय शैलेष सोनी ने मंगलवार की रात अपनी 38 वर्षीय पत्नी जशु सोनी के साथ बुरी तरह मारपीट की और उसके बाद घर में सो गया| सुबह करीब साढ़े नौ बजे शैलेष नींद से उठा तो पत्नी को निर्जीव सी देख उसकी जांच की| पता चला कि जशु की मौत हो गई है| जिससे शैलेष ने अपनी 15 वर्षीय पुत्री समेत तीनों संतानों को मंदिर में दीपक जलाकर प्रार्थना करने को कहा| तीनों संतानें जब मंदिर में प्रार्थना कर रहे थे, तब शैलेष में फांसी लगाकर स्युसाइड कर लिया| घटना की खबर पाते ही कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी| शैलेष सोनी की 15 वर्षीय बड़ी बेटी ने बताया कि देर उसके माता-पिता के बीच झगड़ा हुआ था| उस दौरान पिता उसकी माता के साथ मारपीट की थी| झगड़े के बाद माता-पिता घर में ही सो गए थे| पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि एक दुर्घटना में जशु सोनी को सिर में हेमरेज हो गया था| संभवत: पति द्वारा मारपीट के दौरान सिर के उसी हिस्से में चोट लगने से जशु की मौत हो गई| हांलाकि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी| बताया जाता है कि 6 महीने पहले जशु सोनी ने अपने पति शैलेष सोनी के खिलाफ शराब पीकर मारपीट करने की शिकायत कल्याणपुर पुलिस थाने में दर्ज कराई थी| सोने का छुटपुट काम करनेवाला शैलेष शराब पीने का आदी था और आए दिन पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था| शराब की लत ने एक हरे भरे परिवार तहस नहस कर दिया| शैलेष की तीन संतानों में 16 साल की एक बेटी, 11 और 8 साल के दो बेटे हैं| इसके अलावा शैलेष की 80 वर्षीय माता भी हैं| शैलेष सोनी की शराब की आदत ने ना सिर्फ पत्नी की जान ली, बल्कि तीन संतानों समेत उसकी वृद्ध माता को भी निसहाय कर दिया है|
मारपीट से पत्नी की मौत के बाद शराबी पति ने किया स्युसाइड, 3 बच्चे हुए अनाथ
Related Posts
Add A Comment