कोरबा, कोरबा-चांपा मार्ग में उरगा थाना अंतर्गत ग्राम कुरुडीह में मादक पदार्थ का सेवन कर नशे के आगोश में एक अधेड़ ने टांगी से एक युवक पर हमला कर दिया। वारदात में युवक गंभीर घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।जानकारी के अनुसार घर के सामने मादक पदार्थ का सेवन कर नशे के आगोश में गाली-गलौज करने से मना करने पर अधेड़ ने युवक पर टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वह अन्य लोगो को आता देख घटना स्थल से भाग गया। घटना में घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया गया। बताया जा रहा हैं की अधेड़ इससे पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है। मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है।
Related Posts
Add A Comment